बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा : VIDEO में देखिए किस प्रकार आपस में ही भिड़ गए JDU नेता - neeraj kumar

जेडीयू कार्यकर्ता रंजीत कुमार ने कहा कि एक तरफ हम कार्यकर्ताओं को रीढ़ की हड्डी और पार्टी का हितैषी कहा जाता है. वहीं, दूसरी ओर खुद मंत्री के सामने जेडीयू नेता अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कभी बर्दाश्त नहीं होगा.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Jan 7, 2020, 8:33 PM IST

नांलदा: जेडीयू आगामी 2020 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. इसको लेकर विधानसभा बूथ अध्यक्ष और और जेडीयू सचिव के सांगठनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. तभी जेडीयू के वरिष्ठ नेता और प्रोफेसर अशोक कुमार के भाषण के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हो गई. स्थिति ऐसी बन गई कि कार्यकर्ता आपस में मारपीट तक करने लगे.

दरअसल, जेडीयू नेता प्रोफेसर अशोक कुमार के मंच पर अपने जमाने में खुद झंडा ढोने की बात कहकर अपनी पीठ थपथपा रहे थे. इसी दौरान भीड़ में बैठे कुछ खास कार्यकर्ताओं ने इस बात हंगामा करना शुरू कर दिया. कार्यकर्ताओं की आपसी झड़प को लेकर अन्य कार्यकर्ता भी इसमें शामिल हो गए. काफी मश्क्कत के बाद मंत्री नीरज कुमार और अन्य लोगों ने हंगामे को शांत कराया.

जेडीयू की आयोजित कार्यक्रम

'पीट थपथपा रहे नेता जी'
जेडीयू कार्यकर्ता रंजीत कुमार ने कहा कि एक तरफ हम कार्यकर्ताओं को रीढ़ की हड्डी और पार्टी का हितैषी कहा जाता है. वहीं, दूसरी ओर खुद मंत्री के सामने जेडीयू नेता अपनी पीठ थपथपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये कभी बर्दाश्त नहीं होगा.

देखिए खास रिपोर्ट

आयोजन में शामिल कार्यकर्ता
बता दें कि अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में भी बूथ स्तरीय अध्यक्ष और सचिव के सांगठनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, स्थानीय विधायक डॉ जितेंद्र कुमार और नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शिरकत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details