बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: दिव्यांग और बुजुर्ग पोस्टल बैलेट से करेंगे मतदान - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर प्रशासन के माध्यम से अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही है, जिससे लोग आसानी से वोट दे सके. वहीं इस बार पोस्टस बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे दिव्यांग और बुजुर्ग और कोविड से संक्रमित लोग आसानी से वोट दे सकेंगे.

disabled people and over 80 years of age can now vote through postal ballot
पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा

By

Published : Oct 9, 2020, 2:16 PM IST

नालंदा: जिले के प्रखंड के ट्रायसम भवन में बीएलओ के साथ मतदान को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में पोस्टल बैलेट को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी किया गया. इस दौरान कहा गया कि दिव्यांग, बुजुर्गों और कोविड से संक्रमित लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गई है.
पोस्टल बैलेट की व्यवस्था
प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि इस बार चुनाव में तीन लोगों के लिए विशेष पोस्टल बैलेट की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए बीएलओ उनके घर पर जाकर मतदाताओं की सहमति या असहमति पत्र लेंगे, जिससे चुनाव के दिन वह पोस्टल बैलट का उपयोग कर सकें.
कोविड-19 से प्रभावित मतदाता भी दे सकेंगे वोट
रवि कुमार ने बताया कि 80 वर्ष या उससे अधिक के मतदाता, स्वास्थ्य विभाग के सक्षम प्राधिकार के माध्यम से चिन्हित कोविड-19 से प्रभावित मतदाता और दिव्यांग मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details