नालंदा:जिले के बिहारशरीफ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जलभराव बच्चों के लिए बीमारी का कारण बनता नजर आ रहा है. इस विद्यालय के खेल मैदान में नाली का गंदा पानी जमा रहता है. ये स्थिति पूरे साल बनी रहती है. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है. इस कारण बच्चों में हमेशा संक्रामक बीमारी का खतरा बना रहता है.
विद्यालय के मैदान में जलभराव गंदे पानी ने किया जीना मुहाल
दरअसल, बिहारशरीफ के मुरारपुर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के मैदान में जलभराव के कारण बच्चों से लेकर शिक्षकों तक का जीना मुहाल है. बताया गया है कि विद्यालय का अपना 85 डिसमिल जमीन है, जिसमें 2 से 3 फीट नाले का गंदा पानी जमा रहता है. इस वजह से बच्चों को प्रार्थना करने और खेलने में काफी परेशानी होती है.
पानी से मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा
इस विद्यालय में वर्ग 1 से लेकर 8 तक की पढ़ाई होती है. करीब 230 बच्चे इस विद्यालय में नामांकित हैं, लेकिन बच्चों के खेलने की सुविधा यहां नहीं है. वहीं, विद्यालय की दीवार भी टूटी हुई है. बड़ा भूभाग होने के कारण भू माफियाओं की भी नजर विद्यालय की जमीन पर है. इतना ही नहीं इस विद्यालय परिसर में छुट्टी के बाद शराबियों और जुआरियों का जमावड़ा भी लग जाता है. वहीं हाल ही में इस विद्यालय के खंडहर नुमा भवन से भारी मात्रा में शराब भी बरामद की गई थी. इस गंदगी से बच्चों को मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा है. लेकिन प्रशासन इसपर जरा भी ध्यान नहीं देती है.
विद्यालय के मैदान में भरा रहता है गंदा पानी जिलाधिकारी ने दिया सफाई का आदेश
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल गंदे पानी को निकालने की व्यवस्था के लिए आदेश दे दिए गए हैं. इस विद्यालय में नाले का पानी जमा ना हो इसके लिए उपाय भी निकाले जाएंगे. वहीं, यहां पानी जमा होने के कारण जल संचय को लेकर क्या स्थिति बन सकती है, उस पर भी विचार किया जाएगा.