बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DGP ने रक्तदान करने वाली थानाध्यक्ष से फोन पर की बात, कहा- इस काम से पुलिस का बढ़ा है मान - पिंकी प्रसाद

डीजीपी ने कहा कि पिंकी प्रसाद की ओर से किए गए इस कार्य से पुलिस का मान बढ़ा है. साथ ही कोरोना जैसे संकट के समय किसी जरूरतमंद की सहायता करने के लिए उनकी सराहना भी की.

रक्तदान करने वाली थानाध्यक्ष
रक्तदान करने वाली थानाध्यक्ष

By

Published : Apr 28, 2020, 5:52 PM IST

नालंदा: जिले के बेन की महिला थानेदार पिंकी प्रसाद की ओर से एक गरीब मजदूर को रक्त दिए जाने पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने फोन कर उन्हें इस कार्य के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आप ने रक्तदान कर एक गरीब दलित मजदूर की जान बचाई है, निश्चित तौर पर यह बहुत ही सराहनीय कार्य है.

डीजीपी ने दी बधाई
पिंकी प्रसाद ने कहा कि नालंदा एसपी निलेश कुमार, डीएसपी इमरान प्रवेज और पूर्व एसपी कुमार आशीष के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से उन्हें प्रेरणा मिली है. डीजीपी ने करीब 3 से 4 मिनट तक किए गए बात में पिंकी प्रसाद के कार्यों की सराहना की. साथ ही उनका हौसला बढ़ाते हुए आगे भी इस तरह के कार्य करने की सलाह दी.

पुलिस का बढ़ाया मान
डीजीपी ने कहा कि पिंकी प्रसाद की ओर से किए गए इस कार्य से पुलिस का मान बढ़ा है. साथ ही कोरोना जैसे संकट के समय एक महिला पुलिस अधिकारी होते हुए किसी जरूरतमंद की सहायता करने के लिए उनकी सराहना भी की. डीजीपी से बात कर बेन थानाध्यक्ष काफी खुश दिखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details