बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में उपसरपंच पति की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग कर उतारा मौत के घाट - तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र

नालंदा में बेखौफ अपराधियों (Murder In Nalada) ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. यहां कोरामा पंचायत की उपसरपंच निलम देवी के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

नालंदा में उपसरपंच पति की गोली मारकर हत्या
नालंदा में उपसरपंच पति की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 19, 2022, 11:15 AM IST

Updated : Nov 19, 2022, 11:52 AM IST

नालंदाःबिहार के नालंदा जिले में तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र (Telhada Police Station) के कोरामा पंचायत के उपसरपंच (Deputy Sarpanch Husband Shot Dead In Nalanda) पति ललित यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना उस वक्त हुई जब वो ससुराल से अपने घर लौट रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःबोरे में बंद मिले युवक के शव की हुई पहचान, DNA टेस्ट के लिए हाथ पैर भेजा गया पटना

पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवःस्थानीय लोगों के मुताबिकउपसरपंच पति ललित यादव पर शनिवार की अहले सुबह पहले से घात लगाए अपराधियों ने तीन गोलियां चलाईं. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ससुराल से लौट रहे थे उपसरपंच पतिः घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी ने बताया कि उपसरपंच पति ललित यादव कल अपने ससुराल गए हुए थे, जब वह अपने ससुराल से लौट रहे थे इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल अभी इस घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर चिकसौया थाना और तेल्हाड़ा थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

"उपसरपंच पति ललित यादव कल अपने ससुराल गए हुए थे. जब वह लौट रहे थे, इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौत हो गई. अभी इस घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जांच चल रही है"-डीएसपी, हिलसा

Last Updated : Nov 19, 2022, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details