बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2022: नालंदा में पुलिस ने उप मुख्य पार्षद का नामांकन कराने आए प्रत्याशी को किया गिरफ्तार - ETV Bharat News

बिहार के नालंदा के परबलपुर प्रखंड नगर पंचायत में उप मुख्य पार्षद का नामांकन कराने आए प्रत्याशी अक्षय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Deputy Mayor Candidate Arrested
Deputy Mayor Candidate Arrested

By

Published : Sep 21, 2022, 5:35 PM IST

नालंदा: बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal Elections In Bihar) होने वाले हैं. इसी कड़ी में नालंदा के परबलपुर प्रखंड नगर पंचायत में उप मुख्य पार्षद के नामांकन प्रक्रिया के दौरान आए प्रत्याशी अक्षय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नगर निकाय चुनाव को लेकर एक ओर जहां प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड में है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम क्षेत्रों में सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है.

पढ़ें-निकाय चुनाव 2022: पहले चरण के नामांकन की पत्र समीक्षा का आज अंतिम दिन

शुरू हुआ दूसरे चरण का नामांकन: बिहार में पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है और दूसरे चरण में नामांकन की दौर भी चालू है. इसे लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इसी कड़ी में आज नालंदा जिले के परबलपुर नगर पंचायत में उप मुख्य पार्षद के नामांकन कराने आए प्रत्याशी का नामांकन पत्र दाखिल करवा उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रत्याशी के खिलाफ पहले से FIR दर्ज: नामांकन की प्रक्रिया पूरा करने के बाद अक्षय कुमार गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद उनके साथ आए सैकड़ों समर्थकों ने थाने के गेट को घेर लिया. बता दें कि कुछ सप्ताह पहले परबलपुर में सामुदायिक अस्पताल बनवाने को लेकर अक्षय कुमार के नेतृत्व में आंदोलन किया गया था. जिसमें उनके खिलाफ FIR दर्ज किया गया था, उसी केस में उन्हें अरेस्ट किया गया है.

"परबलपुर हॉस्पिटल जो परबलपुर में बनना था, उसे लेकर हम लोगों ने आंदोलन किया था. आज मैं नामांकन करने आया हूं, तभी परबलपुर थाना प्रभारी ने मुझे गिरफ्तार किया है. चुनाव अपनी जगह है और हॉस्पिटल को बनाने का प्रयास अपनी जगह. मैं हॉस्पिटल बनाने का प्रयास करता रहूंगा."-अक्षय कुमार, डिप्टी मेयर प्रत्याशी

पढ़ें-बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन आज से शुरू, 20 अक्टूबर को होगा मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details