नालंदा:नालंदा में पंचायत चुनाव के दौरान गोलीबारी (Firing During Panchayat polling In Nalanda) की घटना सामने आई है. हिलसा थाना इलाके के गुलनी गांव में एक युवक को गोली मारी गई है. वित्त विभाग में सलाहकार के पद पर कार्यरत डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन पर मनीष कुमार को गोली मारने (Deputy Commissioner Shot Youth In Nalanda) का आरोप लगा है. ये आरोप जख्मी युवक के परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Live Update: पंचायत चुनाव के 9वें चरण का मतदान जारी, ठंड के बावजूद लंबी कतारें
जख्मी युवक को इलाज के लिए हिलसा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है. गोली युवक के जांघ में लगी है. डिप्टी कमिश्नर की पत्नी रेखा रंजन जूनियर (DC Rajeev Ranjan Wife Rekha Ranjan Jr.) पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं. जबकि जख्मी के पिता वर्तमान मुखिया का समर्थक है. इसी रंजिश को लेकर यह घटना घटी है.
ग्रामीणों के अनुसार डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली (Rajeev Ranjan Fired During Polling) चलायी है, जो युवक को लगी है. घटना के बाद पुलिस गांव पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपी की खोजबीन की जा रही है, जो घटना के बाद से फरार है.