बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव: नालंदा में चुनावी रंजिश में DC ने युवक को मारी गोली, साहब की मैडम लड़ रही है चुनाव - बिहार पंचायत चुनाव

बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण के मतदान के दौरान नालंदा से गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. यहां वोटिंग के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई है. डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner Shot Youth In Nalanda) के ऊपर युवक को गोली मारने का आरोप लगा है. पढ़ें पूरी खबर..

Firing During Panchayat polling In Nalanda
Firing During Panchayat polling In Nalanda

By

Published : Nov 29, 2021, 12:38 PM IST

नालंदा:नालंदा में पंचायत चुनाव के दौरान गोलीबारी (Firing During Panchayat polling In Nalanda) की घटना सामने आई है. हिलसा थाना इलाके के गुलनी गांव में एक युवक को गोली मारी गई है. वित्त विभाग में सलाहकार के पद पर कार्यरत डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन पर मनीष कुमार को गोली मारने (Deputy Commissioner Shot Youth In Nalanda) का आरोप लगा है. ये आरोप जख्मी युवक के परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Live Update: पंचायत चुनाव के 9वें चरण का मतदान जारी, ठंड के बावजूद लंबी कतारें

जख्मी युवक को इलाज के लिए हिलसा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है. गोली युवक के जांघ में लगी है. डिप्टी कमिश्नर की पत्नी रेखा रंजन जूनियर (DC Rajeev Ranjan Wife Rekha Ranjan Jr.) पंचायत से पंचायत समिति पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं. जबकि जख्मी के पिता वर्तमान मुखिया का समर्थक है. इसी रंजिश को लेकर यह घटना घटी है.

ग्रामीणों के अनुसार डिप्टी कमिश्नर राजीव रंजन ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली (Rajeev Ranjan Fired During Polling) चलायी है, जो युवक को लगी है. घटना के बाद पुलिस गांव पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपी की खोजबीन की जा रही है, जो घटना के बाद से फरार है.

ये भी पढ़ें- बिहार में मुर्दे ने जीता चुनाव, मरने के 20 दिन बाद बना 'पंच'

बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election 2021) के 9वें चरण का आज मतदान हो रहा है. बिहार के 35 जिलों के 53 प्रखंड (53 Blocks of 35 Districts) में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इस बार मतदान केंद्रों में नई टेक्नोलॉजी (New technology in polling stations) बायोमीट्रिक का इस्तेमाल हो रहा है. इस तकनीक के सहारे दोबारा वोटिंग करने वालों की पहचान आसानी से हो सकेगी. नौवें चरण में विभिन्न पदों पर 97 हजार 8 सौ 78 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Result: 22 साल की उम्र में मुखिया बनीं अंजनी, राम धनाव पंचायत से दर्ज की जीत

नौवें चरण में 3368 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर एक उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. वहीं, 145 प्रत्याशी ग्राम कचहरी, पंच पद के 3217 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य पद पर 4 प्रत्याशी समेत ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 2 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details