बिहार

bihar

टल गया बड़ा हादसा : नहीं रुकी ट्रेन, बाल-बाल बचे ट्रैक पर खड़े दर्जनों RJD कार्यकर्ता

By

Published : Dec 8, 2020, 11:14 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 3:55 PM IST

बंद के समर्थन में राजद कार्यकर्ता राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोकने की कोशिश की. लेकिन ट्रेन की रफ्तार होने के कारण ट्रेन नहीं रुक और आगे की ओर बढ़ गई. जिसके बाद ट्रेन की रफ्तार राजद कार्यकर्ताओं ने भागकर अपनी जान बचाई.

नालंदा
नालंदा

नालंदा: बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ने किसान संगठन के भारत बंद का समर्थन किया है. लिहाजा, इस बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता सक्रिय दिखाई दिये. लेकिन नालंदा से आई तस्वीरें भयावह और डराने वाली हैं क्योंकि यहां एक बड़ा हादसा टल गया.

दरअसल, बंद के समर्थन में राजद कार्यकर्ता झंडा, बैनर लेकर पावापुरी रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे. उन्होंने राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोकने की कोशिश की. ट्रेन को रोकने के लिए राजद कार्यकर्ताओं की ओर से लाल झंडा लेकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन की रफ्तार से दौड़ती आ रही थी. ट्रेन लगभग कार्यकर्ताओं के पास आ ही गई थी कि तभी सब ट्रैक से दूर भाग खड़े हुए और ट्रेन सरपट निकल गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

भारत बंद का असर
बता दें कि किसानों और सरकार के बीच पांचवे दौर की बातचीत भी विफल हो गई है. किसान नए कृषि कानून को लेकर सरकार की ओर से दी जा रही दलीलों से खुश नहीं हैं. उन्हें लग रहा है कि वर्तमान कृषि कानून किसानों के पक्ष में नहीं है. जिसको लेकर मंगलवार को किसानों की ओर से भारत बंद का अह्वाहन किया गया है. किसान आंदोलन के समर्थन में कई ट्रेड यूनियन और राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं.

भारत बंद को लेकर प्रदर्शन

11 बजे से 3 बजे तक प्रदर्शन
किसान नेताओं के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक 'चक्का जाम' और प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान प्रमुख सड़कों को जाम किया जाएगा. वहीं, किसान 9 दिसंबर को केंद्र सरकार के साथ इस मामले पर फिर से बातचीत कर सकती है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details