बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े नालंदा के ठग, ऑक्सीजन देने के नाम पर की थी ठगी - ऑक्सीजन के नाम पर ठगी

दिल्ली पुलिस की टीम ने मंगलवार को नालंदा से दो ठगों को गिरफ्तार किया. दोनों युवकों पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान दिल्ली के लोगों से ऑक्सीजन देने के नाम पर पैसे ठगे थे.

thugs of nalanda
नालंदा के ठग

By

Published : Jun 8, 2021, 7:52 PM IST

नालंदा:ऑक्सीजन बेचने के नाम पर ठगी करने वाले दो युवकों को दिल्ली पुलिस ने नालंदा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों ठगों को दिल्ली पुलिस अपने साथ दिल्ली ले गई.

यह भी पढ़ें-Corona Vaccination: नालंदा में विदेशी छात्रों ने लिया कोरोना वैक्सीन

थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि जिले के कतरीसराया थाना क्षेत्र के मैरा गांव के रोहित कुमार और मानपुर थाना क्षेत्र के खाड़े विगहा गांव के संजीत चौधरी पर कोरोना महामारी के दौरान ठगी करने का आरोप था. आरोप के अनुसार दोनों ने दिल्ली में ऑक्सीजन बेचने के नाम पर कई लोगों से पैसा ठग लिया था.

साथ ले गई दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस की जांच में दोनों ठगों को पहचान हुई. दोनों को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली पुलिस नालंदा थाना पहुंची. थाना अध्यक्ष के सहयोग से छापेमारी कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस दोनों को अपने साथ दिल्ली ले गई.

यह भी पढ़ें-नालंदा: सड़क दुर्घटना में वृद्ध की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details