नालंदा:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) कानून लागू है. इसके बावजूद शराब तस्करी और जहरीले शराब पीने से लोगों की मौत के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में नालंदा में शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस गांव-गांव जाकर जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को समझा रही है. इसी कड़ी में दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित मघड़ा गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच शराब का निर्माण नहीं करने और शराब नहीं पीने को लेकर जागरूकता शिविर लगाया गया. जिसमें शराब से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान दीपनगर थानाध्यक्ष ने लोगों को संभलने की सख्त चेतावनी (Deepnagar SHO warns people) दी.
ये भी पढ़ें-दूसरी पत्नी पिलाती थी शराब, पहली पत्नी की शिकायत पर शराबी पति गिरफ्तार
लोगों को जागरूक कर रही पुलिस: दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा गांव में पुलिस ने कैंप लगाकार लोगों को शराब न पीने लिए जागरूक किया. इसके साथ ही गांव के लोगों की एक कमिटी भी बनाया ताकि शराब बेचने और शराब पीने बालो की निगरानी की जा सके. साथ ही इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दें, जिससे पुलिस तत्काल उसपर कार्रवाई कर सके. इस मौके पर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस और जनता जाग जाए तो अपराध नहीं होगा.