नालंदा:जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता, शिक्षा और मतदाता सहभागिता अभियान(स्वीप) चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत वोटरों को जागरूक किया जाएगा. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम योगेंद्र सिंह ने वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
इस बैठक में डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए मल्टीमीडिया कैंपेन के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसका आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा. मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विशेष अकाउंट या पेज बनाए जाएंगे. इन प्लेटफार्म से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, ताकि सभी महत्वपूर्ण जानकारियां अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जा सके.