बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: SVEEP अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय, DM ने की बैठक - चुनाव को लेकर तैयारी

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने स्वीप अभियान चलाने का निर्णय लिया है. जिसके तहत मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए डीएम ने जिले में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कई दिशा निर्देश दिए.

decision to run voter awareness program under SVEEP campaign in nalanda
विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय

By

Published : Jun 30, 2020, 10:39 PM IST

नालंदा:जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता, शिक्षा और मतदाता सहभागिता अभियान(स्वीप) चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत वोटरों को जागरूक किया जाएगा. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम योगेंद्र सिंह ने वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

इस बैठक में डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए मल्टीमीडिया कैंपेन के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. इसका आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा. मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विशेष अकाउंट या पेज बनाए जाएंगे. इन प्लेटफार्म से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, ताकि सभी महत्वपूर्ण जानकारियां अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाई जा सके.

महिला और दिव्यांग वोटरों के लिए विषेष अभियान
इसके अलावा डीएम ने कहा कि जिले में सर्विस वोटर, महिला वोटर, युवा वोटर और दिव्यांग वोटरों की अधिक से अधिक सहभागिता के लिए अलग-अलग माध्यमों से विशेष अभियान चलाया जाएगा. सभी प्रखंडों में स्वीप अभियान के संचालन के लिए अलग से आईटी सेल बनाया जाएगा. जिसके साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित की जाएगी.

एनवीएसपी पोर्टल के बारे में लोगों को किया जाएग जागरूक
विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग की ओ से संचालित एनवीएसपी पोर्टल, मतदाता सहायता कॉल सेंटर और कई मोबाइल ऐप के बारे में भी अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा. इन इलेक्ट्रॉनिक मीडियम से आवश्यक जानकारी और सुविधाओं का लाभ अधिक से अधिक मतदाता घर बैठे प्राप्त कर सकें.

*SVEEP (Systematic Voters Education and Electoral Participation/सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और मतदाता सहभागिता)

ABOUT THE AUTHOR

...view details