नालंदा:बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद नालंदा में संदिग्ध मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है. नालंदा में मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई (Death toll increased in Nalanda) है. लगातार तीसरे दिन एक शख्स की संदिग्ध मौत हो गई. मृतक के परिजनों का दावा है कि शख्स की भी जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. जिसके बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. घटना सोहसराय थाना (Sohsarai Police Station) क्षेत्र छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली की है. इस घटना के बाद सोहसराय थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है.
इस मामले पर राजनीति भी तेज हो गई है. विपक्ष जहां नीतीश सरकार पर हमलावर है और लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से मिलने वाले नेताओं का भी तांता लगा हुआ है. इसी कड़ी में एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान मृतकों के परिजनों से मिलकर जानकारी लेंगे. इससे पहले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से मुलाकात की थी.
जिसके बाद पप्पू यादव ने जहरीली शराब से मौत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की तीखी आलोचना करते हुए शराबबंदी के तरीके पर सवाल उठाये थे. उन्होंने कहा कि पहले बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर गली-मोहल्ले, चौक-चौराहे पर शराब की दुकान खोल दी. जब लोग नशे के आदी हो गये तो आप राम राममोहन राय और दयानंद सरस्वती बन रहे हैं. आप शराबबंदी पर पुनर्विचार करिये, तरीके चेंज करिये. जाप सुप्रीमो ने कहा कि यहां 13 लोगों की मौत हो गयी है और आप छिपा रहे हैं. आप सच्चाई को छिपाना क्यों चाहते हैं.