बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत

नालंदा में आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई. गोलीबारी की आवाज को सुनकर ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे.

firing in nalanda
firing in nalanda

By

Published : Feb 20, 2021, 1:44 PM IST

नालंदा:शुक्रवार को सरमेरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में दो घटना घटी. पहली घटना बढ़िया गांव के पास की है. जहां पैक्स अध्यक्ष से 5 लाख की लूट हुई. जबकि दूसरी घटना देर रात गांव गोविंदपुर गांव के पास घटी. जिसमें हथियार से लैस अपराधियों ने एक शख्स के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:नालंदा: सरस्वती पूजा में DJ बजाने के विवाद में चली गोलियां, महिला समेत चार जख्मी

कुएं में फेंक दिया शव
बता दें कि देर रात पूर्व के आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में करीब 40 राउंड गोलियां चल रही थी. इसी दौरान एक गोली गोविंदपुर निवासी मोहन महतो को लग गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोलीबारी की आवाज को सुनकर ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे. मोहन महतो को गोली लगने के बाद अपराधियों ने उसके शव को पास के ही कुएं में फेंक दिया.

ये भी पढ़ें:सीआरपीएफ जवान ने अपने साथी जवानों को मारी 35 गोलियां, एक की मौत

जांच में जुटी पुलिस
काफी मशक्कत के बाद गोलीबारी की घटना थमने की आवाज को सुनकर पुलिस गांव में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details