नालंदा:बिहार केनालंदा में रेलवे लाइन किनारे युवक का शवबरामद हुआ है. हिलसा थाना क्षेत्र में युवक अपने घर से शाम में घूमने के लिए निकला था. काफी रात बीतने के बाद जानकारी मिली कि युवक की लाश रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ी है. जानकारी मिलते ही पूरे मोहल्ले में यह खबर फैल गई. उधर सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- बेटे की चाहत में गर्भवती पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी पति समेत ससुरालवाले फरार
रेलवे लाइन किनारे युवक का शव:यह मामला नालंदा के हिलसा- इस्लामपुर रेलखंड का है. जहां रेलवे लाईन के किनारे युवक का शव दिखने के बाद आरपीएफ ने शव को उठाकर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. बताया जाता है कि हिलसा थाना क्षेत्र के हिलसा-इस्लामपुर रेलखंड के ढिबरा गांव रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार को घर से बाहर किसी काम से युवक निकला था. जब देर शाम तक वापस नहीं लौटा, तब उसके परिजन खोजबीन करने निकले. उसी समय पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि उनके बेटे का शव ढिबरा पर रेलवे क्रॉसिंग के पास क्षत-विक्षत हालत में मिला है. मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के कौटिल्य नगर निवासी महेश प्रसाद के 26 वर्ष पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है.