नालंदा: बिहार के नालंदा में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. बाजार समिति के पास संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार सुबह एक शख्स अपने सहयोगी के साथ ई-रिक्शा से फल मंडी गया था. जहां उसकी असामाजिक तत्वों ने पिटाई कर दी थी. मुमकिन है कि यह उसी की लाश हो.
ये भी पढ़ें: Bihar Violence: हिंसा में घायल की मौत के बाद भड़के परिजन, पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप
पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका:लोगों का कहना है कि फल मंडी में तरबूज खरीदने आए व्यक्ति को पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने घेर कर पीटा. एक युवक किसी तरह से वहां से बचकर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ पहुंच गया. वह बिहार थाना क्षेत्र के बैगनाबाद का रहने वाला था. वहां दूसरे का कुछ पता नहीं चल सका. हालांकि कुछ लोगों के मुताबिक लगता है कि नशे की हालत में गिरने से उसकी मौत हुई है.
शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस:हालांकि पुलिस ने अभी तक मृतक की पहचान नहीं बताई है. पुलिस के मुताबिक शव पर कई जगहों पर जख्म के निशान हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उसकी पिटाई के कारण मौत हुई है लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए शव को विम्स भेजा गया है.
नालंदा में हिसा के कारण स्थिति तनावपूर्ण:आपको बताएं कि रामनवमी के बाद भड़की हिंसा कारण नालंदा में धारा 144 लागू है. माहौल अभी भी तनावपूर्ण है, ऐसे में बिना पुष्टि के पुलिस कुछ भी बताने से बच रही है. जिले में 4 अप्रैल तक के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई. यहां हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई थी.