बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Nalanda: नदी से दो युवकों के शव बरामद, परिजनों का आरोप- पीट-पीटकर मार डाला - पंचाने नदी से दो युवकों का शव बरामद

नालंदा में पंचाने नदी से दो युवकों के शव बरामद (Two Dead Bodies Recovered From Panchane River) हुए हैं. दोनों युवक पिछले दो दिनों से लापता थे. परिजनों का कहना है कि दोनों की पीट-पीटकर हत्या की गई है. घटना जिले के सिलाव थाना क्षेत्र की है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पंचाने नदी किनारे से दो युवक का शव बरामद
पंचाने नदी किनारे से दो युवक का शव बरामद

By

Published : Jan 18, 2023, 2:07 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में दो युवकों की पीट-पीटकर हत्या (Two youths were beaten to death in Nalanda) का मामला सामने आया है. घटना जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के चंडी मऊ गांव की है. जहां पंचाने नदी से दोनों युवकों का शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Begusarai Murder: मंगलवार से लापता 5 साल के बच्चे का शव बरामद, पुलिस ने कहा- खुरपी से गला रेतकर की गई हत्या

नदी किनारे से दो युवक का शव बरामद: घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो दिन पूर्व लापता हुआ 2 युवक का शव बुधवार के अहले सुबह नदी किनारे से बरामद किया गया. शव मिलने के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. बताते चलें कि चंडी मौऊ गांव निवासी सौरव कुमार और चंद्रमणि कुमार दो दिन पूर्व गांव में एक भोज खाकर लौटा था. उसके बाद गांव के ही एक दोस्त ने दोनों को फोन कर बुलाया. जिसके बाद से दोनों लापता हो गया.

दो दिनों से था लापता: परिवार के सदस्यों ने इस संबंध में गुमशुदगी का मामला सिलाव थाना में दर्ज कराया था. जिसके बाद बुधवार की सुबह दोनों युवक का शव गांव के ही नदी के पास से बरामद किया गया. मृतक के परिवार वालों ने बताया की 15 जनवरी को फोन कर छोटी कुमार नामक फोन कर दोनों को बुलाया, उसके बाद से दोनों लापता था. आज गांव के ही नदी किनारे झाड़ी से शव बरामद किया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल दोनों के हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लेकिन दोनों शव पर जख्म के निशान मिले हैं. वहीं, घटना के संबंध में नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि दो युवक का शव बरामद किया गया है. घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस के साथ-साथ राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार मौजूद हैं. मामले को तफ्तीश से जांच करने के लिए मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड को बुलाया जा रहा है.

"दो लोगों का बॉडी मिला है. दो दिन से मिसिंग था. कंप्लेन भी किया गया था. हमलोग जांच कर रहे थे. तकनीकी स्तर पर जांच की जा रही थी. अभी एफएलएल और डॉग स्कॉय की टीम को बुलाया जा रहा है."- प्रदीप कुमार, डीएसपी, राजगीर, नालंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details