बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News: मां-बेटा का शव मिलने से मची सनसनी, हत्या की आशंका

नालंदा (Nalanda) जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में मां बेटे का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों शव दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में मां बेटे का शव बरामद
नालंदा में मां बेटे का शव बरामद

By

Published : Jul 26, 2021, 10:42 AM IST

नालंदा(अस्थावां):बिहार के नालंदा जिले के सरमेरा थाना (Sarmera Police Station) क्षेत्र के मलामा गांव स्थित जिभी खंधा में मां बेटा का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. दोनों शवों की पहचान मलामा गांव (Malama Village) निवासी पप्पू यादव की पत्नी कविता देवी और उसके बेटे के रूप में की गई है. शव मिलने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को पानी से बाहर निकालकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में एक ही बाइक पर सवार 4 दोस्तों की मौत, पार्टी करने जा रहे थे राजगीर

दोनों शव दो से तीन दिन पुरानी है. पानी में रहने के कारण शव फूल गया है और उससे दुर्गंध भी आने लगी है. हैरानी की बात ये है कि मृतका के पति घर छोड़कर फरार हो गया है. मृतका के ससुराल में उसकी सास मौजूद है. दो-तीन दिनों से दोनों के लापता होने की सूचना थाने में भी नहीं दी गई है. ग्रामीणों की मानें तो पप्पू यादव ने आज अहले सुबह बेटे के शव को निकालकर पानी से बाहर रखा था. मां बेटे के शव मिलने की सूचना पर मौके पर दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं.

कुछ अन्य ग्रामीणों ने कहा कि मृतका अक्सर अपनी मायके जाती थी. जिस रास्ते से दोनों का शव बरामद हुआ है. वह रास्ता शॉर्टकट पड़ता था. हो सकता है कि भागने के क्रम में गहरे पानी में बच्चे के साथ गिर गई हो. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. घर में सिर्फ मृतका की सास मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें:नालंदा में खौफनाक वारदात: पहले जिंदा जलाकर मार डाला, फिर टुकड़े-टुकड़े कर शव को दफनाया

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हरनौत थाना इलाके के रहने वाले मृतका के मायके वालों से संपर्क किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की मौत कैसे हुई है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details