बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: बंद कमरे से मिला मां और मासूम बच्चे का शव - Dead body of mother and son found in a closed room in the district

जिले के राममूर्ति नगर में किराए के मकान में से एक महिला और उसके 2 माह के मासूम बच्चे का शव मिला है. मृतका की मां ने अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मृतका का पति घटना स्थल से फरार है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

नालंदा
शव का पंचनामा करने पहुंची पुलिस

By

Published : Nov 20, 2020, 9:56 PM IST

नालंदा: जिले के हिलसा शहर के राममूर्ति नगर में एक बड़ी घटना सामने आई है. किराए के मकान में रह रही एक महिला और उसके 2 माह के मासूम बच्चे का शव मिला है. मृतका की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के मडवा गांव निवासी रवि शंकर कुमार के पत्नी प्रीति कुमारी और 2 माह के पुत्र हर्षराज के रूप में किया गया है.

सास ने लगाया अपने ही दामाद पर हत्या का आरोप
मृतका की मां ने अपने ही दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी को गला घोंट कर मार दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी प्रीति कुमारी की शादी पटना जिला के संपतचक में हुआ था. जिससे दो नतनी है. एक साल पूर्व चिकसौरा थाना क्षेत्र के मडवा गांव निवासी रवि शंकर कुमार अपने झांसे में लेकर हिलसा बाजार के राममूर्ति नगर में किराए के मकान में रह रहा था.

मृतका की मां बताया कि वे बेटी से प्रतिदिन बात होती थी. लेकिन घटना वाले दिन बात नहीं हुई. घटना की जानकारी मिलने पर बेटी के घर पहुंचे. उन्होंने बताया की जब वो बेटी के घर पहुंची तो बेटी व नाती का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. मृतका की मां ने अपने दामाद रवि शंकर कुमार पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा उसी ने मेरी बेटी की गला घोंट कर हत्या कर फरार हो गया है.

वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद हिलसा थाना की पुलिस मौके वारदात पहुंची. पुलिस मां और बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details