नालंदा: जिले के हिलसा शहर के राममूर्ति नगर में एक बड़ी घटना सामने आई है. किराए के मकान में रह रही एक महिला और उसके 2 माह के मासूम बच्चे का शव मिला है. मृतका की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र के मडवा गांव निवासी रवि शंकर कुमार के पत्नी प्रीति कुमारी और 2 माह के पुत्र हर्षराज के रूप में किया गया है.
सास ने लगाया अपने ही दामाद पर हत्या का आरोप
मृतका की मां ने अपने ही दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी को गला घोंट कर मार दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी प्रीति कुमारी की शादी पटना जिला के संपतचक में हुआ था. जिससे दो नतनी है. एक साल पूर्व चिकसौरा थाना क्षेत्र के मडवा गांव निवासी रवि शंकर कुमार अपने झांसे में लेकर हिलसा बाजार के राममूर्ति नगर में किराए के मकान में रह रहा था.