बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: विवाहिता का शव मिला, हत्या या आत्महत्या के पेंच में उलझी पुलिस - etv news

नालंदा में विवाहिता का शव मिला (Nalanda Crime News) है. घर से लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

नालंदा में विवाहिता का मिला शव
नालंदा में विवाहिता का मिला शव

By

Published : Jan 29, 2023, 10:12 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Nalanda) है. रोजाना कहीं ना कहीं अपराधी किसी आपराधिक वारदाताों के अंजाम दे रहे हैं. हत्या, लूट के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों को भी बदमाश नहीं छोड़ रहै हैं. ताजा घटना में एक विवाहिता की लाश घर से मिली है. विवाहिता का शव घर में लटका मिला. हत्या के कारणों का स्पस्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-जमुई में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, जंगल में मिली लाश

विवाहिता की मिली लाश :मिली जानकारी के अनुसार जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र मुजफ्फरपुर गांव में एक विवाहिता ने आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान गांव के ही रौशन कुमार की 22 वर्षीय पत्नी नेहा कुमारी के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने घटना को लेकर कहा कि- 'मृतका का पति बाहर में रहकर मजदूरी है. विवाहिता दोपहर में अपने दरवाजे पर बैठकर प्रसन्न मुद्रा में लोगों से बातचीत करते देखी गई. उसकी वृद्ध सास खेत में काम करती है और ससुर सब्जी बेचने का कार्य करते हैं. जब शाम में ससुर घर पहुंचा तो देखा कि बहू की लाश पड़ी है.'

पति दूसरे राज्य में करता है काम :ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बादससुर द्वारा हल्ला करने पर गांव के लोगों ने मृतका के शव को घर से बाह निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. विवाहिता की मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details