बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: रेलवे के सिग्नल पर लटका हुआ मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - dead body of youth found on railway signal

रेलवे के सिग्नल पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला. जिसके बाद परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या करने की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि युवक के मौसेरे भाई ने ही उसकी गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को लटका दिया.

dead body of a young man found hanging at railway signal in nalanda
युवक की मौत से परिजनों में मातम का माहौल

By

Published : May 25, 2020, 7:22 PM IST

नालंदा:जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में रेलवे के सिग्नल पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. युवक की पहचान विराबिगहा गांव के रहने वाले 22 साल के ललन कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस घटना के बाद परिजनों ने युवक की हत्या करने की आशंका जाताई है. मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उसके पिता अमरेश यादव और मौसा विनय यादव के बीच ननिहाल के 35 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद में रविवार को नापी भी हुई थी. वहीं, नापी के दौरान ही मौसेरे भाई ने मेरे भाई को जान से मारने की धमकी थी और बीती रात मौसेरे भाई ने गमछे से गला दबाकर मेरे भाई की हत्या कर दी. शव को सिग्नल पर लटका दिया.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गड़बड़ी की आशंका
इसके अलावे परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर गड़बड़ी करने की आशंका जताई. साथ ही प्रशासन से ये मांग की कि इसका पोस्टमार्टम बोर्ड का गठन कर करवाया जाए, ताकि कोई गड़बड़ी ना हो और हम लोगों को सही इंसाफ मिले. अपनी मांगो को लेकर परिजन शव को लेकर अस्पताल में इंतजार कर रहे हैं.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. इस मामले में फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं, इस्लामपुर पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. उसके बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details