बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: नाले में मिला नवजात शिशु का शव, जांच में जुटी पुलिस - nalanda police news

नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र में एक नवजात का शव नाले में मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को दफनाया और मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
नाले में मिला नवजात शिशु का शव.

By

Published : Jul 17, 2020, 5:39 PM IST

नालंदा:लोग कहते हैं कि मां की ममता से बड़ा कुछ भी नहीं होता, लेकिन बिहार शरीफ में आज मां की ममता भी दागदार होती दिखी. यहां जन्म के बाद ही एक नवजात को यूं ही फेंक दिया गया था. मानवता को शर्मशार करने वाली इस घटना से तरह-तरह की लोग चर्चा कर रहे हैं.

सोहसराय थाना क्षेत्र की है घटना
शहर के सोहसराय थाना क्षेत्र के मगध कॉलोनी में एक नवजात का शव फेंका हुआ पाया गया. सुबह में जब लोगों ने देखा तो भीड़ लग गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद फेंका गया है.

लोगों में चर्चा है कि अवैध सम्बंध के कारण महिला मां बन गई होगी और उसके बाद बच्चे को जन्म देकर फेंक दिया होगा. सूचना पर पहुंची सोहसराय पुलिस ने शव को नाले से निकाला और ग्रामीणों के सहयोग से उसे दफनाया गया. इस प्रकार की घटना मां की ममता को तार-तार कर देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details