बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर फेंके जाने की आशंका - Case of Silav Police Station

स्थानीय लोगों ने कहा कि अपराधियों ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर लाकर उसकी हत्या की है. इधर पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

नालंदा

By

Published : Nov 6, 2019, 11:04 AM IST

नालंदाःजिले के सिलाव थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रेक के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की खबर फैलते ही लोग वहां जुटने लगे. फिर स्थानीय लोगों ने रेल थाने को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

रेलवे ट्रैक के पास मिला शव
बताया जा रहा है कि लोग सुबह टहलने के लिए निकले तो रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की लाश पड़ी देखी. युवक की गर्दन से तेजी से खून निकल रहा था. इलाके में ये खबर आग की तरह फैल गई. मृतक की पहचान नालंदा थाना के पत्थल टिल्ला निवासी जनार्दन बिंद के रूप में हुई है.

युवक का शव बरामद

जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों ने बताया कि रात में वो घर में था. सुबह चार बचे घर से निकला था. उसके बाद उसकी हत्या की खबर मिली. स्थानीय लोगों ने कहा कि अपराधियों ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर लाकर उसकी हत्या की है. युवक की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा है. मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details