नालंदाःजिले के सिलाव थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रेक के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की खबर फैलते ही लोग वहां जुटने लगे. फिर स्थानीय लोगों ने रेल थाने को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
नालंदाः रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर फेंके जाने की आशंका - Case of Silav Police Station
स्थानीय लोगों ने कहा कि अपराधियों ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर लाकर उसकी हत्या की है. इधर पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
रेलवे ट्रैक के पास मिला शव
बताया जा रहा है कि लोग सुबह टहलने के लिए निकले तो रेलवे ट्रैक के पास एक युवक की लाश पड़ी देखी. युवक की गर्दन से तेजी से खून निकल रहा था. इलाके में ये खबर आग की तरह फैल गई. मृतक की पहचान नालंदा थाना के पत्थल टिल्ला निवासी जनार्दन बिंद के रूप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों ने बताया कि रात में वो घर में था. सुबह चार बचे घर से निकला था. उसके बाद उसकी हत्या की खबर मिली. स्थानीय लोगों ने कहा कि अपराधियों ने हत्या को हादसे का रूप देने के लिए रेलवे ट्रैक पर लाकर उसकी हत्या की है. युवक की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है. घटना के बाद से इलाके में मातम पसरा है. मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.