बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: सड़क किनारे पोखर से मिला युवक का शव, SDM बोले- मौत का कारण स्पष्ट नहीं - one labour dead body found in nalanda

पलटपूरा गांव के बेलछी रोड के किनारे पानी से भरे गड्ढे में एक मजदूर का शव मिला है. मौत कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

नालंदा में एक युवक की मौत

By

Published : Aug 12, 2019, 5:39 PM IST

नालंदा:जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के पलटपूरा गांव के बेलछी रोड के किनारे पानी से भरे गड्ढे में एक मजदूर का शव मिला है. जिसके कारण इलाके में सनसनी फैल गई, हलाकि मौत के कारण का अभी पता नही चल पाया है. लोगो का कहना कि उसकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नालंदा में एक युवक की मौत

सड़क के किनारे पोखर में मिली शव

लोगो का कहना है कि मृतक ललन पासवान मजदूरी का कार्य करने के लिए रोजाना की तरह बेलछी गांव गया था. जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिवार वाले ने अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए इधर-उधर खोजने लगे. वहीं सोमवार की सुबह पलटपूरा बेलछी रोड के किनारे पानी से भरे पोखर में एक युवक का शव देखा गया. जिसका पहचान मृतक ललन पासवान के रुप में किया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनो में मातम छा गया.

नालंदा में एक युवक की मौत

मौत कारण स्पष्ट नहीं - एसडीएम

परिजनो ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं इस मामले पर एसडीएम का कहना है कि मौत कारण अभी स्पष्ट नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला लगभग स्पष्ट हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details