बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: पंचाने नदी में आयी बाढ़ से टूटा तटबंध, सैकड़ों बीघे फसल हुई जलमग्न

झारंखंड में हुई बारिश के चलते पंचाने नदी उफान पर हैं. नदी में पानी बढ़ने से नालंदा के रहुई प्रखंड का पहियारा खंधा के पास तटबंध टूट गया. जिससे सैकड़ो गांव बीघे फसल पानी में डूब गयी.

पंचाने नदी
पंचाने नदी

By

Published : Aug 2, 2021, 5:08 AM IST

नालंदा:झारखंड में लगातार हो रही बारिश (Continue Raining) का असर नालंदा में पड़ना शुरू हो गया है. जिससे नालंदा की प्रमुख पंचाने नदी (Panchane River) पूरे उफान पर है. पंचाने नदी में आयी बाढ़ के कारण जिले के रहुई प्रखंड का पहियारा खंधा के पास तटबंध टूट गया. जिससे सैकड़ों बीघे फसल पूरी तरह जलमग्न हो गयी. मौके पर पहुंचकर अधिकारी तटबंध का मरम्मत कराने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें-धनरूआ में सड़कें हुई जलमग्न, घरों तक पहुंचा पानी

बता दें कि रहुई प्रखंड के मई पंचायत के पहियारा खंधा के पास पंचाने नदी का लगभग 40 फीट की दूरी तक तटबंध टूट गया. तटबंध टूटने के कारण रहुई प्रखंड के मई, सैदी, सैदल्ली, इंदवास, अब्दुलीचक, मल्लिचक, रामपुर, हरिहरपुर, हवनपुरा, मथुरापुर, दुलचन्दपुर समेत दर्जनों गांव प्रभावित हुए हैं. जिससे सैकड़ों बीघे खेतों में पानी भर गया.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें-मधेपुरा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोग परेशान, मदद का इंतजार

तटबंध टूटने की खबर मिलने के बाद बिहारशरीफ के अनुमंडलाधिकारी कुमार अनुराग जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और तटबंध मरम्मत करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संयम बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर काफी उफान पर है. तटबंध मरम्मत का काम चल रहा है. अचानक पंचाने नदी का जलस्तर बढ़ने के वजह से बांध टूट गया. उन्होंने बाढ़ के खतरा से इंकार किया और जल्द ही पानी के कम होने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details