बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: सिलेंडर विस्फोट से घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक - Cylinder explosion

नालंदा के दीपनगर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर विस्फोट होने से घर में आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.

सिलेंडर विस्फोट
सिलेंडर विस्फोट

By

Published : Mar 30, 2021, 5:32 PM IST

नालंदा:जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर विस्फोट हो गयी. इस हादसे में परिवार वाले बाल-बाल बच गए. वहीं, स्थानीय लोगों की पुलिस को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया. तब तक लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई.

पढ़ें:दिल्ली AIIMS में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का निधन, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक

सिलेंडर ब्लास्ट, घर में रखे 50 लाख का सामान हुआ राख
गृह स्वामी राजन उर्फ ललित कुमार ने बताया कि घर के सदस्य खाना बनाने के लिए गैस चूल्हा जला रहे थे. इस दौरान उसमें आग लग गई. आग लगते ही सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिससे घर में रखे सारा सामान जेवरात, नकदी, टीवी, फ्रिज समेत करीब 50 लाख रुपये मूल्य के सामान जलकर खाक हो गया. इसके अलावा पास के दो दुकानों को भी आंशिक क्षति हुआ है.

देखें विडियो

ब्लास्ट सिलेंडर बरामद
मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है. गृह स्वामी द्वारा गैस सिलेंडर विस्फोट से घर में आग लगने की बात बताई गई. मौके से ब्लास्ट सिलेंडर को भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details