नालंदा :चक्रवाती तूफान यासका नालंदा में जबरदस्त असर देखने को मिला. हालांकि स्थिति अब धीरे धीरे सामान्य होता दिख रहा है. लेकिन इस तूफान से काफी नुकसान हुआ है. खासकर बिजली व्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है. तूफान के कारण जिले के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. वहीं कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी है.
Cyclone Yaas का कहर : नालंदा के कई गांवों में 72 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित - Cyclone Yaas disrupts electricity supply
बिहार के कई जिलों में चक्रवाती तूफान यास ने कहर बरपाया है. नालंदा के कई इलाकों में 72 घंटे से बिजली की आपूर्ति बाधित है. ग्रामीणों ने बताया कि कई जगहों पर बिजली के खंभे गिर गए हैं.
विद्युत विभाग की तरफ से बिजली आपूर्ति शुरू करने की कोशिश की जा रही है. थरथरी प्रखंड़ के कई हिस्सों में विगत 72 घंटे से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. थरथरी प्रखंड के रूपन विगहा, झूलन विगहा गांव में बीते 72 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. पोल गिरने की सूचना है. बिजली की तार पर जगह-जगह पेड़ की डालियां भी गिरी हैं.
ये भी पढ़ें- नालंदा: वज्रपात से महिला की मौत, कबीर अंत्येष्टि योजना का दिया गया लाभ
अच्छी बात यह है कि तार गिरने से किसी की मौत की सूचना नहीं है. मूसलाधार बारिश में भी बिजली विभाग की टीम मरम्मत में जुटी थी. झूलन विगहा निवासी नीतीश कुमार, धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि लगातार वर्षा होने से करियावां से लेकर झूलन विगहा गांव तक पांच पोल के ऊपर पेड़ गिरा हुआ है. जिससे नल-जल योजना के तहत लगे मोटर से पानी की सप्लाई भी बंद हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि लगातार वर्षा होने से विद्युत बहाल करने में थोड़ी परेशानी आ रही है जल्द ही सबकुछ ठीक कर दिया जाएगा.