नालंदा: हरनौत थाना की पुलिस ने साइबर ठगी के मामले मे एक सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार सीएसपी संचालक कल्याण बिगहा के आमर गांव निवासी जय प्रकाश कुमार है.
क्या कहते हैं डीएसपी
सदर डीएसपी शिवली नुमानी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में पता चला कि सीएसपी संचालक वृद्ध को अपने झांसे में लेकर लगातार रुपए की निकासी कर रहा था. रिटायर्ड प्रोफेसर की उम्र करीब 87 वर्ष है. प्रोफेसर अपनी बेटी के घर रहा करते थे. बेटी के घर के पास ही सीएसपी संचालक का घर था और घर की दाई की बेटी की मदद से रात में बुजुर्ग को अपने घर बुलाकर नशीली पदार्थ खिलाकर रुपये की निकासी किया करता था.