बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CRPF Bike Rally: बाइक से 10 हजार KM की यात्रा पर CRPF महिला जवान, बिहार पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत - बेटी बचाव बेटी पढ़ाव

सीआरपीएफ महिला जवानों ने 10 हजार किमी की बाइक रैली निकाली. शिलांग से लेकर गुजरात तक ये बाइक रैली निकाली गई है. इसी कड़ी में महिला जवान गुरुवार को नवादा पहुंची, जहां जवानों का भव्य स्वागत किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में बाइक रैली
नालंदा में बाइक रैली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 13, 2023, 10:14 AM IST

नालंदा में बाइक रैली

नालंदाः बिहार के नालंदा में सीआरपीएफ महिलाजवानों का भव्य स्वागतकिया गया. 50 की संख्या में ये महिला जवान शिलांग से गुजरात तक 10 हजार किमी की यात्रा पर हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को नवादा पहुंची, जहां बिहारशरीफ मुख्यालय स्थित सोहसराय के किसान कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है.

यह भी पढ़ेंःविजय दिवस : सेना ने कारगिल तक 400 किलोमीटर की बाइक रैली निकाली

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा:सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट अमित जोशी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि महिला जवान बेटी बचाव बेटी पढ़ाव व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बाइक रैली निकाली है. इस बाइक रैली को तीन भाग में बांटा गया है. यह शिलांग से निकाली गई यात्रा आज नालंदा पहुंची है, जिसका भव्य स्वागत किया गया.

50 महिला जवान शामिलः कमांडेंट ने बताया कि इस बाइक रैली में 25 बाइक पर 50 महिला जवान यात्रा कर रही है. देश के तीन कोने से कन्याकुमारी, श्रीनगर व शिलांग से यात्रा निकाली गई है, जो विभिन्न शहरों से गुजरते हुए गुजरात के एकता नगर पहुंचकर संपन्न हो जाएगी. इसी कड़ी में शिलांग से रैली निकालने वाली महिला जवान गुरुवार को नालंदा पहुंची.

31 अक्टूबर गुजरात पहुंचेगी रैलीः 10 अक्टूबर को पटना के मोकामा केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल कैंप में पहुंचकर विश्राम किया, इसके बाद गुरुवार को नालंदा पहुंची. डिप्टी कमांडेंट अमित जोशी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल वर्षगांठ के मौके पर 31 अक्टूबर को गुजरात पहुंचकर रैली संपन्न हो जाएगी.

"5 अक्टूबर से शिलांग से इसकी शुरुआत हुई है. अब तक 800 किमी की यात्रा तय हो चुकी है. 10,000 किमी तक का सफर तय करना है. यह यात्रा बिहारशरीफ़ से राजगीर के लिए प्रस्थान कर चुकी है. वहां से गया के लिए रवाना होगी. आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है. इसलिए जो बेटों को जो इज्जत मिलती है, वह बेटियों को भी दें."-अमित जोशी, डिप्टी कमांडेंट, सीआरपीएफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details