नालंदा:जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बिहार शरीफ की बाजार समिति में जमकर फलों की बिक्री हुई. सुबह से ही फलों की दुकानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. श्रद्धालु केला, सेब, नारंगी, ईख सहित अन्य मौसमी फलों की खरीदारी करते देखे गए.
नालंदा: छठ महापर्व में फलों की जमकर हुई खरीदारी, बिहार शरीफ मंडी में 80 लाख रुपये की बिक्री - छठ पूजा पर फलों की खरीदारी
छठ पर्व को लेकर बाजारों में रौनक दिख रही है. खास तौर पर फलों की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. बिहार शरीफ मंडी में करीब 80 लाख रुपये की फलों की बिक्री हुई है.
![नालंदा: छठ महापर्व में फलों की जमकर हुई खरीदारी, बिहार शरीफ मंडी में 80 लाख रुपये की बिक्री gdbn](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9599882-750-9599882-1605841003920.jpg)
dgb
ये भी पढ़ें:छठ महापर्व के तीसरा दिन, मइया को चढ़ने वाले ठेकुआ बनाने की विधि
पूजा के दौरान फल का होता है महत्व
भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के दौरान फल का अपना अलग महत्व है. यही वजह है कि श्रद्धालु फलों की खरीदारी करते देखे गए हैं. छठ पर्व के मौके पर बिहारशरीफ बाजार समिति से करीब 80 लाख रुपये की फलों की बिक्री हुई है.
देखें रिपोर्ट.