बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: छठ महापर्व में फलों की जमकर हुई खरीदारी, बिहार शरीफ मंडी में 80 लाख रुपये की बिक्री - छठ पूजा पर फलों की खरीदारी

छठ पर्व को लेकर बाजारों में रौनक दिख रही है. खास तौर पर फलों की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है. बिहार शरीफ मंडी में करीब 80 लाख रुपये की फलों की बिक्री हुई है.

gdbn
dgb

By

Published : Nov 20, 2020, 11:10 AM IST

नालंदा:जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बिहार शरीफ की बाजार समिति में जमकर फलों की बिक्री हुई. सुबह से ही फलों की दुकानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. श्रद्धालु केला, सेब, नारंगी, ईख सहित अन्य मौसमी फलों की खरीदारी करते देखे गए.

ये भी पढ़ें:छठ महापर्व के तीसरा दिन, मइया को चढ़ने वाले ठेकुआ बनाने की विधि
पूजा के दौरान फल का होता है महत्व
भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के दौरान फल का अपना अलग महत्व है. यही वजह है कि श्रद्धालु फलों की खरीदारी करते देखे गए हैं. छठ पर्व के मौके पर बिहारशरीफ बाजार समिति से करीब 80 लाख रुपये की फलों की बिक्री हुई है.

देखें रिपोर्ट.
फलों की कीमत में बढ़ोतरी हालांकि फल खरीदने करने पहुंचे लोगों ने कहा कि इस बार फलों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. इसके कारण लोग कम मात्रा में फल की खरीदारी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि जो केला एक घौर पिछले वर्ष 250 से 300 रुपये में मिल रहा था. वहीं इस बार 400 से 450 रुपये में मिल रहा है. दुकानदारों ने भी बताया कि इस बार बाहर से लोगों के छठ पर्व पर अपने घर नहीं पहुंचने कारण बिक्री पर थोड़ा असर पड़ा है. उनका कहना है कि सेव 40 से 70 रुपये, नारंगी 30 से 35 रुपये, केनु 20 से 28 रुपये तक की बिक्री की गई है.
पूजा के लिए खरीदारी करते लोग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details