बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दूध देने के बहाने दरवाजा खुलवाया.. फिर बनाया बंधक.. और उसके बाद लूट लिए 15 लाख

नालंदा के एक घर में डकैतों (crime in Nalanda) ने 15 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर की है. सिलाव प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित मनरेगा कर्मी रंजू देवी के घर नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी है, पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 29, 2022, 4:09 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में डकैतों (Robbery at house in Nalanda) ने एक घर को निशाना बनाया. जहां महिलाओं को बंधक बनाकर हथियार के बल पर लुटेरों ने 15 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट ली और फरार हो गए. पूरा मामला जिले के मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर की है. सिलाव प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित मनरेगा कर्मी रंजू देवी के घर नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें : नालंदा में पंचायत समिति सदस्य के भाई को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

अपराधियों ने दूध देने के बहाने दरवाजा खुलवाया :घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिलाव प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित मनरेगा कर्मी रंजू देवी के घर नकाबपोश अपराधियों ने दिन में दूध पहुंचाने के बहाने घर का दरवाजा खुलवाया. उसके बाद महिला को अपने कब्जे में लेकर बंधक बनाकर उसे बंदूक की नोक पर सारे कमरे के रखे कीमती गहने व दो लाख नगदी लेकर लेकर फरार हो गये.

महिला को 2:30 घंटे तक बंधक बनाकर रखा :इस घटना का खुलासा तब हुआ जब घर में दूध पहुंचाने वाली महिला गई तो बदमाश ने दूध देने से इंकार कर दिया. कहा कि आज दूध नहीं चाहिए. जिसके बाद दूध पहुंचाने वाली महिला को शक हुआ तब तक अपराधी मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग निकले. जिसमें दो लाख नगदी सहित 15 लाख रुपए से ज्यादा की डकैती कर ली गई है. पीड़ित महिला को करीब 2:30 घंटे तक अपराधियों ने बंधक बनाकर रखा.

"दो घंटे से ज्याद समय तक अपराधियों ने लूटपाट की. अपराधियों ने दो लाख नकद समेत 15 लाख रुपये के जेवर लूट लिये. बदमाशों ने महिला के साथ मारपीट भी की. घर के सारा चाभी लेकर बड़े आराम से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है."-अनिल कुमार, पीड़ित परिजन

"चार से पांच से चोर घूमते हैं. यहां लूटपाट की घटना आये दिन होता रहता है. बड़ी बात है कि अपराधी दिन में घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस कुछ नहीं कर रही है. अपराधी सरेआम हाथ में पिस्तौल लेकर घूमते हैं. 12 दिसंबर को मेरे भी घर में लूटपाट हुई थी." -आरती सिन्हा, स्थानीय

घर के पीछे से भाग गये अपराधी :घटना की सूचना सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए. उन्होंने बताया कि घर के पीछे से वहां से भाग गए स्थानीय लोगों की शिकायत है कि यहां पर असामाजिक तत्वों का हमेशा जमावड़ा लगा रहता है. जिनके पास हथियार भी होता है. शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details