बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: बाइक सवार युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर - young man riding bike was shot

बिहार के नालंदा में अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी है. अस्थावां थाना क्षेत्र में चुलहारी गांव में घर से निकलकर खेत की ओर जाते हुए बाइक सवार युवक को रोककर बदमाशों ने शराब पीने की जिद में गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जहां घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पढे़ं पूरी खबर..

नालंदा में बाइक सवार युवक को मारी गोली
नालंदा में बाइक सवार युवक को मारी गोली

By

Published : May 11, 2023, 1:02 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में दिनदहाड़े बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दिया. अस्थावां थानांतर्गत चुलहारी गांव में पहले से घात लगाए अपराधियों ने एक बाइक सवार को युवक को खेत की ओर जाते हुए रोककर उससे शराब पीने की जिद करने लगा. जब उसने शराब पीने से मना किया तब बदमाशों ने नशे की हालत में गोली चला (Shot People In Nalanda) दी. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ये भी पढ़ें-Loot In Motihari: फाइनेंसकर्मी से लूटपाट, भागने के दौरान पैर में मार दी गोली

युवक को कमर और हाथ में लगी गोली: अस्थावां थाना इलाके के चुलहारी गांव में अपराधियों ने युवक को कुम्भरी नदी पुल के पास गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गया. इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. परिजनों ने बताया कि युवक घर से खेत देखने निकला तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने कुम्भरी नदी के पुल के पास युवक रोहित को रोककर शराब पीने की जिद करने लगा. जब उसने शराब पीने से मना किया तभी आरोपियों ने गोली चलाकर मौके से फरार हो गया.

"पहले से भी कई आपसी विवाद में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. वहीं पीड़ित परिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है". -रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष

शराबी लोगों ने मारी गोली:थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि पहले से भी कई आपसी विवाद भी चल रहे थे. इन्हीं मामले में किसी अपराधी ने शराब के नशे में गोलीबारी की है. फिलहाल पुलिस मामले आपसी विवाद में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details