नालंदा:बिहार के नालंदा जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों की है. पहली घटना बिंद थाना क्षेत्र की है. जहां सरस्वती माता के मूर्ति विसर्जन के दौरान भीड़ का फायदा उठा कर बदामाशों ने युवक को गोली मार दी. जिसका इलाज जारी है. वहीं, दूसरी घटना थरथरी थाना क्षेत्र की है. यहां आग तापने को लेकर दो पक्षों में झड़प हुई. जिसमें युवक की गोली लगने से मौत हो गई.
नालंदा की पहली घटना बिंद थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव की है. यहां पूर्व के मामूली मारपीट और जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को गांव के ही दो युवकों ने सीने में गोली (Criminals shot young man in Nalanda) मार दी. इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब पुलिस प्रशासन मूर्ति विसर्जन में व्यस्त थी. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
घटना के संबंध में पीड़ित के भाई ने बताया कि मेरे भाई बिट्टू का गांव के ही मुकेश यादव और जुलुम यादव के बीच जमीन और पूर्व में मामूली बात पर विवाद हुआ था. इस बात को लेकर गांव में पंचायती भी हुई थी. लेकिन इसी विवाद के खुन्नस में जब हम लोग सरस्वती माता का मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे. तभी दोनों भाई आकर मेरे भाई बिट्टू को सीने में गोली मार दी.
बता दें कि सरस्वती माता के मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग से अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इस घटना में बिट्टू गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sharif Sadar Hospital) में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
नालंदा की दूसरी घटना थरथरी थाना क्षेत्र मेहतरावां गांव का है. यहां बदामाशों ने मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या दी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आग तापने को लेकर कहासुनी से बात इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच रोड़ेबाजी हुई. जिसके के कुछ देर के बाद एक पक्ष के लोगों ने फारिंग की. जिसमें युवक की गोली लगने से मौत हो गई.