नालंदाःजिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीती रात अपराधियों ने दो व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, एक महिला गोली लगने से जख्मी हो गई. जिसे गंभीर हालत में पीएमसीएच भेजा गया है.
नालंदा: दो अलग-अलग घटनाओं में 2 की गोली मारकर हत्या, 1 की हालत नाजुक - दुर्गापुर
पहली घटना मानपुर थाना इलाके के टांडापर गांव की है. जहां बीती रात पति-पत्नी दोनों को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी. जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी गोली लगने से जख्मी हो गई, जिसे गंभीर हालत में पीएमसीएच भेजा गया.
अपराधियों ने दो व्यक्तियों को मारी गोली
पहली घटना मानपुर थाना इलाके के टांडापर गांव की है. जहां बीती रात पति-पत्नी दोनों को अपराधियों ने घर मे घुसकर गोली मार दी. जिससे पति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नी गोली लगने से जख्मी हो गई, जिसे गंभीर हालत में पीएमसीएच भेजा गया.
एक महिला हुई जख्मी
वहीं, दूसरी घटना पावापुरी थाना इलाके के दुर्गापुर की है. जहां अपने ननिहाल जा रहे संतोष यादव को अपराधियों ने गोली मार दी. मृतक के भाई सुजीत कुमार का कहना है कि वह और उसके भाई दोनों अपने ननिहाल मखदुआनी गांव जा रहे थे. इसी बीच दुर्गापुर के आगे 3 बाइक सवार आए और आगे आकर हथियार दिखाकर हमें रोकने लगे, जिससे हम दोनों भागने लगे, उसी दौरान मेरे भाई को अपराधियों ने गोली मार दी.