नालंदा:जिले में कोरोना का संक्रमण और अपराध दोनों साथ-साथ चल रहे हैं. एक और जहां आम जनजीवन कोरोना वायरस के कारण अस्त-व्यस्त है. वहीं दूसरी तरफ अपराधियों का आतंक इतना बढ़ गया है कि आम लोगों में इसका भय कम नहीं हो रहा है. ताजा मामला वेन थानाक्षेत्र क्षेत्र इलाके के बड़ी आट का है. यहां अपराधियों ने एक सहायक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी.
नालंदा: सब्जी लेन जा रहे शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली - क्राइम न्यूज
सहायक शिक्षक सतेंद्र प्रसाद की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
सब्जी खरीदने निकले थे घर से
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र रवि रंजन ने बताया कि सतेंद्र प्रसाद अपने घर से सब्जी खरीदने के लिए बगल के ही बाजार जा रहे थे. तभी पूर्व से घात लगाए गांव के ही केदार उर्फ लल्लू पंडित ने देखते ही उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस घटना में सतेंद्र प्रसाद को दो गोली छाती में जा लगी और सहायक शिक्षक सत्येंद्र कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल इस घटना के संबंध में कोई भी अस्पष्ट विवाद सामने नहीं आया है. वहीं, परिजनों ने भी इस घटना के पीछे किसी तरह का विवाद नहीं बताया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वेन थाना पुलिस लगातार उस इलाके में छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. सहायक शिक्षक सतेंद्र प्रसाद चंडी प्रखंड के तुलसीगढ़ हाई स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे.