बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: नल जल योजना में की गड़बड़ी की शिकायत, तो शख्स को गोली मारकर उतारा मौत के घाट - criminals shot man

नल जल योजना में शिकायत के बाद जांच करवाना संतोष कुमार को महंगा पड़ गया. आक्रोशित वार्ड सदस्य पति दयानंद कुमार ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर संतोष कुमार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

nalanda
nalanda

By

Published : Jul 19, 2020, 6:24 PM IST

नालंदा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र में अब तक नल जल योजना में घोटाले और गड़बड़ी की बात सामने आती रही है, लेकिन अब इस नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत करने पर उसे मौत की सजा देने की बात भी सामने आने लगी है. मामला जिले के रहुई के सयदल्ली गांव का है. यहां एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

क्या है मामला
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि संतोष कुमार ने मई फरीदा पंचायत के वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य के द्वारा किए गए नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत अधिकारियों से की थी. शिकायत करने के बाद उस इलाके में पदाधिकारियों ने नल जल योजना की जांच भी की थी, लेकिन नल जल योजना में शिकायत के बाद जांच करवाना संतोष कुमार को महंगा पड़ गया. आक्रोशित वार्ड सदस्य पति दयानंद कुमार ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर संतोष कुमार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके रहुई थानाध्यक्ष पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के सिर में गोली मारी गई है. जिससे उसकी मौत हो गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को भी पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details