नालंदा: बिहार में इनदिनों अपराध अपने चरम पर है. ताजा मामला जिले के नगरनौसा का है. यहां होटल में बैठे एक युवक को बाइक सवार बादमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद जमकर लोगों ने बवाल काटा और तोड़फोड़ के साथ होटल को आग के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने होटल में लगाई आग - nalanda crime
वारदात के समय शैलेंद्र अपने मालिक सुरेश प्रसाद के साथ होटल में बैठा था. तभी बाइक सवार अपराधी आए और गोली मारकर फरार हो गए.
अपराधियों ने होटल में मारी गोली
मृतक पूर्व शिक्षा मंत्री और हरनौत विधानसभा के विधायक हरिनारायण सिंह के भाई सुरेश प्रसाद के ड्राइवर शैलेंद्र कुमार उर्फ जट्टा बताया जा रहा है. वारदात के समय शैलेंद्र अपने मालिक सुरेश प्रसाद के साथ होटल में बैठा था. तभी बाइक सवार अपराधी आए और गोली मारकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद आक्रोशित लोग अपराधी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा के डीएसपी समेत कई थाने के पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है.