बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: ब्लेड से हुआ एक और मर्डर, ताड़ी के पैसे मांगने पर रेता गला - बिहार में अपराध का आंकड़ा

बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच एक और मामला सामने आया है, जहां एक ताड़ी बेचने वाले युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई. ताड़ी लेकर पैसा न देने वाले आसामाजिक तत्वों ने ब्लेड से गला रेत दिया.

ब्लेड से हत्या

By

Published : Feb 16, 2019, 8:59 PM IST


नालंदा: बिहारशरीफ के बिहार थाना क्षेत्र से ब्लेड से गला काटकर हत्या करने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार ताड़ी बेचने और पैसों के लेनदेन में इस हत्या को अंजाम दिया गया.

पुलिस का बयान

पूरा मामला बिहार थाना क्षेत्र के बाबा मनीराम अखाड़ा के समीप का है. इसी इलाके से लाश बरामद हुई है. विगत 7 फरवरी को दोस्तों द्वारा पैसों की खातिर अपने ही दोस्त की ब्लेड से गला काटकर हत्या का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक और कत्ल की वारदात सामने आ गई.

बरामद लाश की पहचान मधुसूदन चौधरी के रूप में हुई है. वह पेशे से पासी था और ताड़ी बेचने का काम करता था. बताया जा रहा है कि ताड़ी देने के बाद जब उसने लोगों से पैसे मांगे तो आसामाजिक तत्वों ने उसका गला काट दिया. कातिलों ने पहले गला काटा उसके बाद सिर पर गहरा वार किया और लाश को नाले में फेंक दिया.

इस नृशंस हत्या की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए. मौके पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक नीलेश कुमार सहित बड़ी संख्या पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details