बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: प्रधानाध्यापक से 2 लाख 80 हजार की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात - नालंदा में लूट

जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मीणा बाजार के पास एक प्रधानाध्यापक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. प्रधानाध्यापक बैंक से रुपये निकालकर घर वापस लौट रहे थे.

लूट
लूट

By

Published : Jun 24, 2021, 9:10 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा (Nalanda) जिले में एक प्रधानाध्यापक के साथ लूट की घटनाको अंजाम दिया गया है. बाइक सवार बदमाशों ने प्रधानाध्यापक से 2 लाख 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. शिक्षक बैंक से रुपये निकालकर वापस घर जा रहे थे. लूट की यह घटना जिले के हिलसा थाना क्षेत्र (Hilsa Police Station In Nalanda) के मीणा बाजार के पास की है.

इसे भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर: लूट के दौरान अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली, 50 हजार की रकम लूटी

ऑटो से वापस आ रहे थे घर
प्रधानाध्यापक हिलसा स्तिथ नवगढ़ मध्य विद्यालय (Navgarh Middle School) में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं. विद्यालय में आज छुट्टी थी. प्रधानाध्यापक मकान बनाने को लिए हिलसा स्थित स्टेट बैंक से 2 लाख 80 हजार रुपये की निकासी कर ऑटो से घर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें:पटना: शिक्षिका से हथियार के बल पर लाखों की लूट, सेल्समैन बन घर में घुसे अपराधी

बदमाशों ने रुपये के बैग पर मारा झपट्टा
शिक्षक जैसे ही ऑटो से मीना बाजार के पास उतरे, तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग पर झपट्टा मार लिया. जिसके बाद अपराधी रुपये वाला बैग लेकर हिलसा की ओर तेज रफ्तार में भाग निकले.

'प्रधानाध्यापक बैंक से रुपये निकासी कर घर की ओर लौट रहे थे. तभी गुमटी के पास खड़े होकर पैसे की गिनती करने के दौरान बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है. बाइक नंबर के आधार पर छानबीन की जा रही है. संभवत बदमाशों ने बैंक से ही रेकी की होगी और मीना बाजार के पास आकर घटना को अंजाम दिया होगा.'-सुनील राजवंशी, थानाध्यक्ष

शिक्षक को मारी गई थी गोली
बता दें कि बिहार के विभिन्न जिलों से लूट की घटनाएं सामने आती रहती है. अपराधी लूट की घटना के दौरान कई लोगों को घायल भी कर देते हैं. और तो और कभी-कभी किसी व्यक्ति को अपनी जान तक गवांनी पड़ जाती है. वहीं बीते 3 अप्रैल को बिहार केमुजफ्फरपुर जिले में लूट के दौरान अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मार दी थी. लुटेरों ने 50 हजार की रकम भी लूट ली थी. घटना के समय शिक्षक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details