बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: हथियार के बल पर फल व्यवसायी से 5 लाख 75 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस - looted with Fruit Businessmen

नालंदा में हथियार के बल पर बेखौफ बदमाशों ने फल व्यवसायी से 5 लाख 75 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Aug 3, 2021, 3:40 AM IST

नालंदा: बिहार थाना इलाके के इमादपुर रोड पर मोटरसाइकिल (Motor cycle) सवार लुटेरों ने फल व्यवसायी( Fruit Businessmen) से हथियार के दम पर 5 लाख 75 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये. घटना की जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस के साथ पुलिस के कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल में जुट गये.

ये भी पढ़ें-VIDEO: CSP संचालक से लूटपाट कर भाग रहे तीन बादमशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पोल से बांधकर की पिटाई

घटना के संबंध में पीड़ित फल व्यवसायी मोहम्मद तारिक एहसान ने बताया कि वह अपने भाई के साथ घर से इमादपुर से टोटो पर सवार होकर बाजार समिति फल मंडी जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में इमादपुर पानी टंकी के समीप पूर्व से घात लगाए हथियार के दम पर चार नकाबपोश बदमाशों ने व्यवसायी से 5 लाख 75 हजार रुपये की लूटकर रफूचक्कर हो गए. विरोध करने पर गोली मार देने की धमकी दी.

इसे भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: बेटे और पोती के साथ जा रही वृद्धा की गोली मारकर हत्या

घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना पुलिस, सोहसराय थाना पुलिस और सदर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली. पुलिस ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और मामले की जांच में जुट गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details