बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में घर वालों को बंधक बनाकर 15 लाख की लूट, इलाके की सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस - बंधक बनाकर लूटपाट की घटना

सोहसराय थाना क्षेत्र के संगतपर इलाके में हथियारबंद आपराधियों ने बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने इस दौरान नगदी और गहने समेत 15 लाख की लूट की है.

लूट
लूट

By

Published : Feb 4, 2021, 4:04 PM IST

नालंदा: जिलेमें चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से चोरी की घटना सामने आती रहती है. ताजा मामला सोहसराय थाना क्षेत्र के संगतपर इलाके का है. जहां इलेक्ट्रिक व्यवसायी के घर में घुसकर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया.

हथियार के बल पर लूट
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि चार की संख्या में हथियार से लैश डकैतों ने एक घर के अंदर प्रवेश कर सभी के हाथ पांव बांधकर डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान 300 ग्राम सोना, चांदी एक किलोग्राम नगद 50 हजार समेत 15 लाख की लूट हुई है. इस दौरान करीब आधे घंटे तक डकैतों ने घर के अंदर उत्पात मचाया. वहीं, चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-गया में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ डॉ. सिबली नोमानी और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद आस-पास के लोग अपनी घरों की सुरक्षा को लेकर काफी चिन्तित दिखाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details