नालंदा:राजगीर थाना क्षेत्र के लेनिन नगर मोहल्ले में पीटीजेएम कॉलेज के पास अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. आनन-फानन में युवक को राजगीर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने घायल युवक को पटना रेफर कर दिया. वहीं, मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
नालंदा: जमीन विवाद में युवक को मारी गोली - जमीन विवाद
नालंदा में जमीन विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राजगीर के उपाध्याय टोला निवासी एक व्यक्ति और लालू यादव के बीच कॉलेज रोड में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. चार दिन पहले जमीन की नापी भी की गई थी. उसी दौरान दोनों में काफी विवाद और हाथापाई हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि उसी विवाद के कारण युवक को गोली मारी गयी है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मामले में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि एफआईआर की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि, अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई है. फिर भी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. गोली मारने वाले की पहचान की जा रही है.