नालंदा:जिले में लोगों ने एक लूटेरे की जमकर पिटाई कर दी. उन्होंने इस युवक को लूट की घटना को अंजाम देते समय पकड़ा था. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
नालंदा: लूट की घटना को अंजाम देते अपराधी रंगेहाथों गिरफ्तार, लोगों ने पकड़कर की जमकर धुनाई - Bihar News
एक युवक बाइक से जा रहा था. अपराधियों ने उसे बाइक से टक्कर मार दी, फिर उसके पास से मोबाइल सहित नकद रुपये लूटकर भागने लगा. इस दौरान उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. उसके बाद से उसकी जमकर पिटाई कर दी.
मामला जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार नाम का एक युवक बाइक से जा रहा था. अपराधियों ने उसे बाइक से टक्कर मार दी, फिर उसके पास से मोबाइल सहित नकद रुपये लूटकर भागने लगा. इस दौरान उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. उसके बाद से उसकी जमकर पिटाई कर दी.
पुलिस ने जेल भेजा
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर लूटरे को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्तौल सहित तीन जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं, उसके पास से लूट की मोबाइल भी बरामद हो गई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.