बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में आपसी विवाद को लेकर फायरिंग, एक युवक को लगी गोली - नालंदा न्यूज

Youth Shot Over Dispute In Nalanda: नालंदा में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई. फायरिंग में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका प्राथमिक इलाज कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

Firing In Nalanda
नालंदा में आपसी विवाद को लेकर फायरिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 16, 2023, 4:56 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में आपसी विवाद ने अचानक हिंसा का रूप ले लिया. इस दौरान एक पक्ष द्वारा की गई फायरिंग में युवक को गोली लग गई. फिलहाल घायल को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

रहुई थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के रहुई में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पहले तो जमकर मारपीट हुई. वहीं, बाद में इस हिंसा में फायरिंग कर दी गई, जिसमें से एक युवक घायल हो गया. घटना रहुई थाना क्षेत्र स्थित बाज़ार के समीप की बताई जा रही है.

दोस्त के बर्थ-डे पार्टी से लौट रहा था:घटना के संबंध में घायल युवक रौशन कुमार ने बताया कि वह पटना जिले के बेलछी थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर गांव निवासी है. वह नालंदा में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है. शुक्रवार देर रात वह अपने रूम पार्टनर के साथ बाइक से दोस्त के बर्थ-डे पार्टी से लौट रहा था.

गाली गलौज करन लगे थे अपराधी: लौटने के दौरान रहुई बाजार स्थित एक गुमटी पर नशे में धुत दो युवक आपस मे लड़ रहे थे. तभी रौशन वहां बाइक को खड़ाकर सिगरेट खरीदकर पीने लगा. उसी दौरान दोनों बदमाश बाइक पार्किंग का बहाना बनाकर रौशन से गाली गलौज करने लगे. जब रौशन ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मारकर फरार हो गए.

रूम पार्टनर को भी पीटा: इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से डॉ. ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, रौशन के रूम पार्टनर को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया है. रूम पार्टनर की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में की गई है.

"घटना की जानकारी मिली है, लेकिन लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. ऐसे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. प्रथम दृष्टया से यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा लग रहा है." - नंदन कुमार सिंह, रहुई थानाध्यक्ष, नालंदा.

इसे भी पढ़े- Bihar Municipal Election: नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली, बिहार शरीफ में बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details