बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में दोस्तों ने घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, चाचा की पहले ही हो चुकी है हत्या - नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या

Youth Murder In Nalanda: नालंदा में एक युवक की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि युवक के दोस्तों ने ही घर से बुलाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में उसके चाचा की भी बदमाशों ने हत्या कर दी थी. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में युवक की हत्या
नालंदा में युवक की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 10:23 AM IST

नालंदा:नालंदा में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतक के दोस्तों पर लगा है. घटना करायपरसुराय थाना क्षेत्र के बिंसा सलेमपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि युवक का दोस्त उसे घर बुलाकर ले गया और कुछ अन्य युवकों के साथ मिलकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

नालंदा में युवक की हत्या: घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि युवक को शनिवार रात लगभग 9 बजे एक युवक घर से बुलाकर ले गया. जिसके बाद उसी गांव के पश्चिम अलंग पर ले गया जहां पूर्व से घात लगाए कुछ‌ अन्य अपराधियों ने मिलकर उसके कनपटी पर गोली मार दी. जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान बासु पासवान के 26 वर्षीय पुत्र चांद पासवान के रूप में हुई है.

पूर्व में हो चुकी है चाचा की हत्या: फिलहाल युवक की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. लेकिन बताया जा रहा है कि पूर्व में मृतक के चाचा की भी अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इधर घटना की सूचना पाकर करायपरसुराय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"मामले की जांच चल रही है. शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. आरोपी दोस्त भी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है."- इंद्रजीत सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष

पढ़ें:गोपालगंज पुजारी हत्याकांड में मुजफ्फरपुर से पहुंची FSL टीम, पूर्व प्रेमिका के रिश्तेदार के घर में मिले खून के धब्बे

ABOUT THE AUTHOR

...view details