नालंदाः बिहार के नालंदा में युवक ही हत्या (Youth killed in Nalanda) का मामला सामने आया है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र बाजार स्थित हिलसा मोड़ की है. दिनदहाड़े सैकड़ों लोगों के सामने बेखौफ बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने युवक के सीने में दो गोलियां मारी जबकि एक हाथ में लगी है. मृतक थरथरी थाना क्षेत्र के अतबलचक गांव निवासी स्व. बिन्देश्वर गोप का 40 वर्षीय पुत्र राजीव गोप है.
यह भी पढ़ेंःMurder In Khagaria: रंगदारी नहीं देने पर युवक की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
पूर्व रंजिश में हत्याः बताया जा रहा है कि पूर्व की रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. हत्या के प्रतिशोध में युवक की हत्या की गई है. घटना की सूचना पाकर पुलिस शव को उठाकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाई. इस दौरान शव को कब्जे में लेने के लिए परिजनों व पुलिस में नोकझोंक भी हुई. मृतक राजू यादव के भाई रंजीत कुमार ने बताया कि वह कुछ लोगों के साथ नूरसराय बाजार आए थे. हत्यारा भी साथ में था. हिलसा मोड़ पर नीतू गोप, उसका पुत्र, परिवार के लोग पहुंचे और बिना कुछ कहे सुने तीन गोलियां चला दी.
घटनास्थल पर अफरा-तफरीः गोली लगते ही राजू यादव सड़क पर गिर गया. आसपास की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई. लोग इधर-उधर भागने लगे. गोली चलाने के बाद बदमाश भाग निकले. ग्रामीणों की माने तो दो पक्षों में पहले से विवाद चल रहा है. जमानत पर बाहर निकला था. ग्रामीण इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि बदला लेने के लिए हत्या की गई है.
"घटना की जानकारी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुरानी रंजिश में हत्या की बात सामने आ रही है. परिजनों के बयान के अनुसार जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा."-कुणाल चंद्र सिंह, थानाध्यक्ष