बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: दोस्तों के साथ बैठे युवक को बदमाशों ने दिनदहाड़े मार दी गोली - सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी

नालंदा में आज बदमाशों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. गंभीर हालात में उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर ही है. गोली क्यों मारी गयी इसका पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है वो चौंकाने वाला है. पढ़ें, पूरी खबर.

नालंदा में युवक को गोली मारी
नालंदा में युवक को गोली मारी

By

Published : Jul 15, 2023, 5:34 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में आज शनिवार को बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. आनन फानन में जख्मी युवक को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया गया. जख्मी युवक सोहन कुआं निवासी नथुन यादव का 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार है. पुलिस मामले की जांच कर ही है.

इसे भी पढ़ेंः Nalanda Crime News: युवक की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार, पुलिस मुखबिर के शक में मार डाला था

क्या है मामलाः घटना लहेरी थाना क्षेत्र स्थित सोहनकुआं ब्रह्मस्थान मोहल्ले की है. दिन दहाड़े बदमाशों ने राहुल कुमार को गोली मार दी. बताया जाता है कि राहुल अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठा था. तभी कुछ बदमाश आए और उसे गोली मार दी. जिसके बाद बदमाश मोके से फरार हो गये. गोली किसलिए मारी गयी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

पुलिस कर रही जांचः घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी व थानाध्यक्ष दीपक कुमार अस्पताल पहुंचकर जख्मी युवक से घटना की जानकारी ली. पुलिस घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक ब्राउन शुगर के कारोबार को लेकर यह घटना घटी है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि शीघ्र ही मामले में खुलासा कर लिया जाएगा.

"जख्मी युवक से पूछताछ की गई है. जहां पर घटना घटी है उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अन्य स्रोतों से भी बदमाशों की पहचान की गई है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा."- डॉ. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details