बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News : पत्नी का दोस्त के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग, दिवाली में जुआ खेलने के दौरान मार दी गोली - Nalanda news

Youth Murder In Nalanda: नालंदा में दिवाली के दिन एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या का आरोप मृतक के दोस्त पर लगाया जा रहा है. परिजनों का कहना है कि मृतक के दोस्त का उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. ऐसे में रविवार को शराब के नशे में जुआ खेलने के दौरान दोनों दोस्तों के बीच विवाद हुआ और फायरिंग कर दी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 7:11 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा कि युवक की पत्नी का उसके दोस्त के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. ऐसे में रविवार को नशे की हालत में दोनों दोस्त जुआ खेल रहे थे. तभी अचानक दोनों के बीच विवाद हुआ और एक ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक रोहित कुमार (बदला हुआ नाम) का दोस्त उसी के गांव का निवासी सौरव कुमार (बदला हुआ नाम) है.

ट्रक का उपचालक था रोहित: मिली जानकारी के अनुसार, रोहित और सौरव एक ही गांव के रहने वाले हैं. मृतक ट्रक का उपचालक था और आरोपी चालक. दोनों एक-दूसरे के पड़ोसी है. मृतक की पत्नी का सौरव (बदला हुआ नाम) के साथ अवैध संबंध चल रहा था. इस बात की भनक रोहित (बदला हुआ नाम) को लग गई. ऐसे में रविवार को दोनों जब खाना खाने के बाद शराब के नशे में जुआ खेल रहे थे. तभी दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद उसके बाद गोली मार दी. जिसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया.

घर में खून का एक भी दाग नहीं: वहीं, घटना के संबंध में चंडी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है. खेल खेल में गोली चलने से मौत की बात सामने आ रही है. सूचना मिलने के बाद जब पुलिस घटना स्थल पहुंची तो देखा कि घर में खून का एक दाग भी नहीं था. सभी को धो दिया गया था. साथ ही सभी साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की गई थी. फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की जा रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

"जुआ खेलने के दौरान फायरिंग का मामला सामने आया है. फिलहाल मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया से मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. स्पष्ट होते ही आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा."- रविंद्र कुमार, चंडी थानाध्यक्ष,नालंदा.

इसे भी पढ़े- CM नीतीश के आगमन से पहले नालंदा में फायरिंग, महिला सहित 3 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details