बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder in Nalanda: बीच सड़क पर युवक की गला रेतकर हत्या, शराब मुखबिरी के आरोप में मार डाला - Youth killed by slitting throat in Nalanda

नालंदा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बेखौफ बदमाशों ने धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस मामले में शक के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

नालंदा में युवक की गला रेतकर हत्या
नालंदा में युवक की गला रेतकर हत्या

By

Published : Jul 8, 2023, 8:30 AM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में युवक की हत्या कर दी गई. बीच सड़क पर बदमाशों ने गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना अस्थावां थाना क्षेत्र के जीयर गांव की है. बताया जाता है कि शराब मुखबिरी के आरोप में उसकी हत्या की गई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

ये भी पढ़ें:Nalanda Crime: 5000 के लिए महिला की हत्या, पड़ोसी ने पीट-पीटकर मार डाला

बीच सड़क पर युवक की गला रेतकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक का अपराधियों ने सरेराह गला रेता. मृतक की पहचान जीयर गांव निवासी सुमन सिंह के 40 वर्षीय पुत्र रजनीश सिंह के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि रजनीश सिंह अपने दालान में बैठा था. उसी दौरान कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उसे बुलाकर जियर गांव की सड़क के पास ले गए. जहां उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.

शराब मुखबिरी के आरोप में मार डाला: परिजनों का आरोप है कि गांव में कुछ लोग शराब की तस्करी करते हैं. उन लोगों को लगा कि पुलिस को उसका भाई ही फोन कर बुलाता है. यही कारण है कि उनके सामने उनके भाई की गला रेतकर हत्या कर दी.

"रजनीश सिंह अपने दालान में बैठे थे, तभी कुछ लोग आए और उन्हें बुलाकर जियर गांव की सड़क के पास ले गए. जहां उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपियों को शक था कि वह शराब तस्करी को लेकर पुलिस की मुखबिरी करते हैं"- मृतक रजनीश सिंह के भाई

थानाध्यक्ष ने क्या बोला?:वहीं, अस्थावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. जहां से पोस्टमोर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही कुछ लोगों को घटना के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details