नालंदा:संपत्ति के लिए लोगोरिश्तों का कत्ल करने से भी बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही एक मामला नगर थाना क्षेत्र बिहार के गौढागढ़ मोहल्ले से सामने आया है. यहां दो भाइयों के बीच लंबे समय से घर के बंटवारे को लेकर मनमुटाव चल रहा था. बुधवार को दोनों के बीच एक बार फिर से घर को लेकर बकझक हुई. मामला इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई पर जानलेवा हमला कर दिया.
नालंदा में छोटे भाई ने बड़े भाई पर किया हमला:प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घर बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई पर तलवार से हमला कर दिया. हमले में बड़ा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर हालात में परिजनों ने इलाज के लिए घायल को सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया. लेकिन डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की नाज़ुक हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफ़र कर दिया है.
पीड़ित के बेटे ने कही ये बात: घायल व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र बिहार के गौढागढ़ मोहल्ला निवासी स्व. रामबरन यादव के 45 वर्षीय पुत्र कारू यादव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में पीड़ित ज़ख़्मी के पुत्र ने बताया कि बीते एक हफ़्ते से दोनों भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, इसी क्रम में दोनों के बीच नोकझोंक ज़्यादा हो गई.