बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में अर्धनिर्मित मकान से मिला युवक का शव, ग्रामीणों ने हत्या की जताई आशंका - Murder In Nalanda

Young Man Died In Nalanda: नालंदा में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव मिला है. शव को अर्धनिर्मित मकान से बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2024, 3:04 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक अर्धनिर्मित मकान से युवक काशव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

अर्धनिर्मित मकान से मिला शव:मिली जानकारी के अनुासर, जिले में सड़क किनारे मौजूद अर्धनिर्मित मकान के अंदर एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीसराय मोड़ की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच गई है. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुट गई है.

युवक की हत्या की आशंका: मृतक युवक का पहचान कर ली गई. मृतक कतरीसराय थाना क्षेत्र के बजराचक गांव निवासी गंगा पासवान का 20 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ़ छोटू है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है. घटना के संबंध में ग्रामीणों की मानें तो युवक की हत्या की गई है.

"हमने मामले की जांच के लिए FSL की टीम को सूचित कर दिया है. हालांकि युवक की संदिग्ध मौत पर संशय बरकरार है. मृतक के शरीर पर जख़्म के कई निशान पाए गए हैं. अप्रथमिक अभियुक्त के खिलाफ जांच चल रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया चल रही है." - शरद रंजन सिंह, कतरीसराय थानाध्यक्ष, नालंदा

बता दें कि पिछले महीने भीजिले में रेलवे ट्रैक किनारे विवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. शव कुल गांव के निकट ट्रैक के पास से मिला था. मृतका की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के ओय्याव गांव निवासी राम स्वरूप पंडित की 22 वर्षीय पुत्री मीणा देवी के रूप में की गई थी. बताया जा रहा कि दहेज को लेकर उसके पति ने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी.

इसे भी पढ़े-नालंदा में रेलवे ट्रैक के किनारे मिला विवाहिता का शव, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details